उत्तर प्रदेश।। वीर शहीदों की धरती गाजीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर की सामाजिक संस्था ‘उम्मीद’ और ‘मशाल’ के संयुक्त प्रयास से अनोखी पहल शुरू की गई है।
सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ध्यान जिले की समस्याओं की ओर दिलाने के लिए दुनिया का सबसे लंबा खत तैयार किया जा रहा है।
इसकी लंबाई 5 हजार फीट के करीब होगी। फिलहाल गुजरात के छात्रों द्वारा लिखा 2841 फीट लंबा पत्र गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है।
सोमवार को ददरीघाट स्थित उम्मीद की पाठशाला पर दर्जनों स्टूडेंट्स तथा युवकों ने नीले चार्ट पेपर पर शहर की समस्याओं को लिख कर इसकी शुरुआत की।
15 अगस्त तक इस खत को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद इसे प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव को सौंपा जाएगा।