राज्य

...चुनाव के लिए तैयार बी.बी.त्यागी

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 202 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Tuesday, September 03, 2013
पर प्रकाशित: 15:32:38 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली।। दिल्ली विधान सभा चुनाव की सरगर्मिया तेज होती जा रही है। सभी पार्टीयों के नेता मतदाताओं को लुभाने में जुट गए है। इसके बारे में starlive24.tv के रिपोर्टर विजय कुमार राय और अनुपम गौतम ने किशन कुंज के निगम पार्षद बी.बी.त्यागी से खास बातचीत की।

दिल्ली विधान सभा चुनाव के बारे में आप का क्या कहना है.

इस प्रश्न पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए हम तैयार है। दिल्ली में बढ़ रही महगाई,भ्रष्टाचार युक्त सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है। दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को कम करने के लिए बीजेपी को सत्ता में आने की जरूरत है.

किशन कुंज इलाके में आप का कितना योगदान रहा.

इस प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि यह तो आप देख सकते है यहा कितना विकास हुआ है इसके लिए यहा का नागरिको से भी बात कर सकते है।

यदि आप को ए.के.वालिया से के खिलाफ चुनाव लड़ना हो तो क्या आप चुनाव लड़ेगे.

इस पर जवाब देते हुए कहा कि यदि बीजेपी हमें टिकट देगी तो मै वालिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और उन्हें हम हरा सकते है।

किशन कुंज के सुरक्षा व्यवस्था पर आप का क्या कहना है.

जब उनसे किशन कुंज के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल किया गया तो उस पर उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि दिल्ली का नागरिक कही भी रहें उसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है रही सुरक्षा व्यवस्था की तो आप देख सकते है कि जिसकी सरकार है उसकी सुरक्षा व्यवस्था है।


अन्य वीडियो


बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • मुद्दा 5-बिजली- एनजीओ का पक्ष
  • एक साथ घाटा और फायदा दोनों दिखाती हैं डि..
  • डीईआरसी की जनसुनवाई से ही निकलेगा सही सम..
  • मां बेटी का सम्मान- भारत का सम्मान.. शिक..
  • चुनाव खर्च को बढ़ाने की तैयारी में चुनाव..
  • सैलजा का मंत्री पद से इस्तीफा
  • अपराध ही रहेगी समलैंगिकता
  • गोयल, पवार समेत 25 का निर्विरोध रास पहुं..
  • चुनाव खर्च पर केजरी और भारती को नोटिस
  • चुनाव सुधार पर पार्टियां खामोश
  • डीईआरसी की जनसुनवाई से ही निकलेगा सही सम..
  • एक साथ घाटा और फायदा दोनों दिखाती हैं डि..
  • मुद्दा 5-बिजली- एनजीओ का पक्ष
  • देशभक्ति गीतों से दर्शक हुए उत्साहित
  • सीमांकन को लेकर बीएसईएस ने मांगी एसडीएम ..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए

मछली व्यापारी की गोली मार कर हत्या

 
 



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा