नई दिल्ली।। दिल्ली विधान सभा चुनाव की सरगर्मिया तेज होती जा रही है। सभी पार्टीयों के नेता मतदाताओं को लुभाने में जुट गए है। इसके बारे में starlive24.tv के रिपोर्टर विजय कुमार राय और अनुपम गौतम ने किशन कुंज के निगम पार्षद बी.बी.त्यागी से खास बातचीत की।
दिल्ली विधान सभा चुनाव के बारे में आप का क्या कहना है.
इस प्रश्न पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए हम तैयार है। दिल्ली में बढ़ रही महगाई,भ्रष्टाचार युक्त सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है। दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को कम करने के लिए बीजेपी को सत्ता में आने की जरूरत है.
किशन कुंज इलाके में आप का कितना योगदान रहा.
इस प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि यह तो आप देख सकते है यहा कितना विकास हुआ है इसके लिए यहा का नागरिको से भी बात कर सकते है।
यदि आप को ए.के.वालिया से के खिलाफ चुनाव लड़ना हो तो क्या आप चुनाव लड़ेगे.
इस पर जवाब देते हुए कहा कि यदि बीजेपी हमें टिकट देगी तो मै वालिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और उन्हें हम हरा सकते है।
किशन कुंज के सुरक्षा व्यवस्था पर आप का क्या कहना है.
जब उनसे किशन कुंज के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल किया गया तो उस पर उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि दिल्ली का नागरिक कही भी रहें उसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है रही सुरक्षा व्यवस्था की तो आप देख सकते है कि जिसकी सरकार है उसकी सुरक्षा व्यवस्था है।