नई दिल्ली।। INDIAN MEDIA WELFARE ASSOCIATION नें साल 2014, जनवरी में होनो वाले IMWA AWARD-2014 की तैयारी शुरु कर दी गई है, IMWA AWARD देश के उन पत्रकार साथियों को दिया जाएगा जिन्होंने, पत्रकारिता का नाम रोशन किया हो, साथ ही समाज के हित में अपना योगदान दिया हो.
इसके अलावा IMWA AWARD-2014 विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक कार्य करने वाले समाज सेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज में कोई ऐसा काम किया हो जिससे लोगों को प्रेरणा मिले, अगर आप ऐसे पत्रकार और समाज सेवकों को जानते है तो आप 31 दिसंबर 2013 तक उनकी जानकारी हमें [email protected] या [email protected] पर भेजे.
(INDIAN MEDIA WELFARE ASSOCIATION ) चयन कमेटी के बाद उन्हें IMWA AWARD-2014 से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी INDIAN MEDIA WELFARE ASSOCIATION के अध्यक्ष राजीव निशाना नें दी है । अगर आप कोई अधिक जानकारी चाहते हैं तो 09899387457 पर संपर्क कर सकते हैं.