नई दिल्ली।। दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मछली व्यापारी फहजान (30 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है।
परिवार के मुताबिक फहजान मछली मंडी में सप्प्लाई का काम करता है और सप्लाई करके अपने घर दरिया गंज जाने के लिए जैसे ही अपनी वैगनआर कर में बैठा तो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे फहजान कि मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पूरी मार्किट में अफरा तफरी मच गई।
परिवार वालो का कहना है कि 100 मीटर पर दो-दो पुलिस कि बैरिकेट होने के बाद भी उनके बेटे को गोली मार दी गई। पुलिस हालात को देख कर ऐसा मानकर चल रही जिस तरह से पास से गोली मारी गई हो, पहली नज़र में आपसी रंजिश हो सकती है और बदमाश बाइक सवार हो सकते ही।
फिलहाल पुलिस ने फहजान के शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया
रिपोर्ट : इंदरजीत