उत्तर प्रदेश।। सहारनपुर में एक बार फिर बेखोफ बदमाशों ने सरे आम अपना कहर बरपाया नानोता थाना क्षेत्र में हाथों में हथियार लेकर बाइक पर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने नानोता शुगर मिल के कर्मचारी वीरपाल (55 )को तीन गोलिया सीने में मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बदमाशों ने इस घटना को जब अंजाम दिया तब वीरपाल अपने घर से शुगर मिल जाने के लिए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। दिन निकलते ही बदमाशों द्वारा की गयी इस सनसनीखेज वारदात से चारो इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द से जल्द हत्यारे उनकी गिरफ्त में होंगे वहीं दिन निकलते ही हुई इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा दी है।
रिपोर्ट : लियाकत पुंडीर