अमेठी। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर सियासी बवाल मच सकता है। अमेठी से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के पक्ष में रैली करते हुए केजरीवाल ने लोगों से कहा, विरोधी दल आपको पैसों का लालच देंगे। यह आपकी ही मेहनत की कमाई है, जिसे 2जी और सीडब्ल्यूजी घोटालों के जरिए लूटा गया। वो जो भी दे रहे हैं, ले लो.. साड़ी, कंबल, सब ले लो, लेकिन वोट 'झाड़ू' को देना।
केजरीवाल ने यहां के रानीगंज इलाके के शुक्ला बाजार क्षेत्र में यह बात कही। केजरीवाल दो दिन से रोड शो कर रहे हैं। कुमार विश्वास यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं।
मोदी-गांधी में डील है
केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की गांधी परिवार के साथ डील हो गई है। यही कारण है कि मोदी ने सत्ता में आने पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा पर कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है। भाजपा-कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं।
उन्होंने कहा, भाजपा मुझ पर हमला बोल रही है और कांग्रेस के निशाने पर कुमार विश्वास है, लेकिन कभी आपने सुना कि कांग्रेस ने कभी मोदी पर हमला बोला हो, या भाजपा ने गांधी परिवार के खिलाफ कुछ कहा हो। इनकी मिलीभगत है।
कुमार विश्वास के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा, चुनाव के बाद राहुल गांधी कभी अमेठी नहीं आएंगे और भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी सीरियल बनाने लग जाएंगी, लेकिन कुमार आपके बीच में रहेंगे।