मंडी के लारजी डैम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वीडियो आया सामने
मंडी हादसे पर पुलिस ने लारजी बांध अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि रविवार को मंडी के लारजी डैम से अचानक पानी जाने से 24 छात्र ब्यास नदी में बह गए थे, सभी छात्र हैदराबाद के एक प्राइवेट इंजीनियर कालेज के छात्र थे।