मुंबई। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेला गया आइपीएल-7 लीग चरण का आखिरी मैच दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन का बल्ला टूर्नामेंट में रविवार से पहले लगभग शांत ही रहा, लेकिन जब चला तो बवंडर ही मचा दिया। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर 95 रन की विध्वंसक नाबाद पारी खेलकर गत चैंपियन टीम की जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित की। यहां 28 मई को उनकी भिड़ंत एलिमिनेटर में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी।
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (47 गेंद पर 74 रन) और करुण नायर (27 गेंद पर 50 रन) की जोरदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चार विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस विशाल लक्ष्य को 14.3 ओवर में हासिल करना था।
मुंबई ने तेज शुरुआत की, लेकिन छठे ओवर तक 61 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा देने के बाद लक्ष्य और भी मुश्किल नजर आने लगा। सातवें ओवर की समाप्ति तक प्लेऑफ के लिए लक्ष्य 45 गेंद पर 115 था। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर उतारे गए एंडरसन उस वक्त 14 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे। आठवें ओवर से एंडरसन ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया और मुंबई ने लगातार ओवरों में क्रमश: 14, 15, 16, 19, 18, 13 और 11 रन बनाकर लक्ष्य को जद में कर दिया। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (16) आउट हो गए और नए बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी तेजी से रन बटोरते हुए एंडरसन के अभियान से जुड़ गए।
आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। पहली गेंद पर एक रन बना और दूसरी गेंद पर रायुडू ने छक्का जड़कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, लेकिन रायुडू रन आउट हो गए और नया गणित तैयार हो गया। अब मुंबई के पास एक गेंद पर चार रन बनाकर प्लेऑफ में जगह बनाने की चुनौती थी। नए बल्लेबाज आदित्य तारे ने फॉकनर की गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी। एंडरसन ने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाए, जबकि रायुडू ने आउट होने से पहले दस गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 30 रन की अहम पारी खेली।
इससे पहले, सैमसन और करुण ने दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रहाणे के स्थान पर पारी की शुरुआत करने उतरे सैमसन ने सात चौके और तीन छक्के लगाए। नायर ने अपनी पारी सात चौकों और दो छक्कों से सजायी। ब्रैड हॉज (नाबाद 29) और जेम्स फॉकनर (12 गेंद पर 23 रन) ने चौथे विकेट पर अंतिम पांच ओवरों में 49 रन जोड़े। आधी पारी तक रॉयल्स की टीम ने एक विकेट पर 59 रन बनाए थे और अंतिम दस ओवरों में उसने 130 रन जोड़े।
स्कोर बोर्ड: राजस्थान बनाम मुंबई
टॉस : मुंबई इंडियंस (क्षेत्ररक्षण)
परिणाम : मुंबई इंडियंस पांच विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : कोरी एंडरसन (मुंबई)
----------------
राजस्थान रॉयल्स : 189/4 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
शेन वॉटसन का. पोलार्ड बो. हरभजन 08, 18, 01, 00
संजू सैमसन का. हरभजन बो. गोपाल 74, 47, 07, 03
करुण नायर का. सिमंस बो. बुमराह 50, 27, 07, 02
ब्रैड हॉज नाबाद 29, 16, 02, 01
जेम्स फॉकनर का. एंडरसन बो. पोलार्ड 23, 12, 00, 03
केवोन कूपर 00, 00, 00, 00
अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-3) 05 रन
कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन
विकेट पतन : 1-34 (वॉटसन, 5.3), 2-134 (नायर, 14.6), 3-136 (सैमसन, 15.3), 4-185 (फॉकनर, 19.5)
गेंदबाजी :
जेम्स एंडरसन 2-0-14-0
जसप्रीत बुमराह 4-1-30-1
प्रज्ञान ओझा 4-0-31-0
हरभजन सिंह 4-0-43-1
श्रेयस गोपाल 3-0-36-1
कीरोन पोलार्ड 3-0-33-1
---------------
मुंबई इंडियंस : 195/5 (14.4 ओवर)
लिंडल सिमंस का. फॉकनर बो. कुलकर्णी 12, 08, 03, 00
माइक हसी बो. कूपर 22, 11, 01, 02
कोरी एंडरसन नाबाद 95, 44, 09, 06
कीरोन पोलार्ड का. हॉज बो. कूपर 07, 03, 00, 01
रोहित शर्मा का. नायर बो. कुलकर्णी 16, 11, 01, 01
अंबाती रायुडू रनआउट (नायर/सैमसन) 30, 10, 05, 01
आदित्य तारे नाबाद 06, 01, 00, 01
अतिरिक्त : (लेबा-3 वा-4) 07 रन
कुल : 14.4 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन
विकेट पतन : 1-19 (सिमंस, 1.5), 2-53 (हसी, 4.2), 3-61 (पोलार्ड, 4.6), 4-108 (रोहित, 9.2), 5-189 (रायुडू, 14.3)
गेंदबाजी :
जेम्स फॉकनर 3.4-0-54-0
धवल कुलकर्णी 3-0-42-2
शेन वॉटसन 2-0-33-0
केवोन कूपर 4-0-38-2
प्रवीण तांबे 2-0-25-0
---------------
27 मई : पहला क्वालीफायर : पंजाब बनाम कोलकाता
स्थान : कोलकाता
28 मई : एलिमिनेटर :
मुंबई बनाम चेन्नई
स्थान : मुंबई