मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी पसंद के 10 खिलाडिय़ों का चयन करने के लिए आईपीएल प्लेयर्स ड्राफ्ट का आयोजन 15 दिसंबर को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित क्लब हाउस में किया जाएगा।
बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, इसका आयोजन बीकेसी क्लब हाउस में 15 दिसंबर को किया जाएगा। संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने 8 दिसंबर को दिल्ली में हुई रिजर्व बोली प्रक्रिया में पुणे फ्रेंचाइजी जबकि इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा था।
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के लिए निलंबन के बाद ये दो नई टीमें आईपीएल से जोड़ी गई है। चेन्नई और रॉयल्स दो साल के निलंबन के बाद वापस लीग से जुड़ जाएंगी।
इन दोनों निलंबित फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके और केवल घरेलू मैचों में खेलने वाले खिलाडिय़ों की दो श्रेणियों में बांटा जाएगा। इनमें से शीर्ष खिलाडिय़ों को ड्राफ्ट प्रणाली से बेचा जाएगा।
दोनों नई टीमों के पास खिलाडिय़ों को खरीदने के लिए न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ रूपए की धनराशि है। जिन खिलाडिय़ों को ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा उनमें भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं। 8 साल तक चेन्नई की अगुवाई करने वाले धोनी का नाम ड्राफ्ट की पहली सूची में होने की संभावना है।
यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजकोट अपने घरेलू खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को खरीदेगा। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी और अच्छे प्रदर्शन के बाद जडेजा महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं।
जिन अन्य प्रमुख खिलाडिय़ों को ड्राफ्ट में जगह मिलने की संभावना है उनमें चेन्नई के सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मॅक्कुलम जबकि रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ और शेन वॉटसन शामिल हैं। फ्रेंचाइजी जिन पहले दो खिलाडिय़ों का चयन करेंगी उनकी कीमत साढ़े 12 करोड़ रूपए होगी।
इनमें से प्रत्येक टीम के पास एक-एक खिलाड़ी जाएगा। बोली के नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी को 12.5 करोड़ रूपए और बाकी चार खिलाडिय़ों को क्रमश: 9.5 करोड़, 7.5 करोड़, 5.5 करोड़ और 4 करोड़ रूपए मिलेंगे। केवल घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी का चयन किए जाने पर उसे 4 करोड़ रूपए ही मिलेंगे।
खिलाडिय़ों की मुख्य नीलामी 6 फरवरी को बेंगलुरू में होगी। नौवां आईपीएल टूर्नामेंट अगले साल नौ अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा।
सौ. प्रातकाल