भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को स्पष्ट संकेत दे दिया कि शशांक मनोहर बोर्ड के नये अध्यक्ष बनेंगे। बीसीसीआई सचिव ठाकुर पालम के एयरफोर्स स्पोट्र्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका और भारत-ए के बीच ट्वंटी-20 अभ्यास मैच के दौरान पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चार अक्टूबर को मुंबई में बोर्ड की विशेष आम सभा बैठक होगी जिसमें सिर्फ अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।
ठाकुर ने कहा, 'पूर्व बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर एकमात्र उम्मीदवार हैं और उन पर लगभग पूरी सहमति बन गई है। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये हमारे 15 दिन पूरे हो रहे थे और विशेष आम बैठक बुलानी जरुरी थी।' जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बोर्ड अध्यक्ष पद खाली पड़ा है और बीसीसीआई संविधान के अनुसार, 15 दिनों के अंदर बैठक बुलाकर नया अध्यक्ष चुना लिया जाना चाहिये।
डालमिया के निधन के बाद नये बोर्ड अध्यक्ष के लिये कई नाम आए जिनमें पूर्व बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, झारखंड के अमिताभ चौधरी का नाम भी सामने आए था। इनमें से शुक्ला ने खुद को अध्यक्ष पद की होड़ से हटा लिया था।
इन नामों के बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर का नाम सामने आया जिन्हें मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) का भी पूरा समर्थन मिला। मनोहर काफी साफ सुथरी छवि वाले प्रशासक माने जाते हैं और ठाकुर ने भी हाल ही में कहा था कि बीसीसीआई को इस बार ईमानदार अध्यक्ष दिया जायेगा।
ठाकुर जेनेवा जाने के लिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे लेकिन अपने सफर के बीच में ही वह पालम स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पहुंचे। उस समय दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त हो चुकी थी। ठाकुर सीधे मीडियाकर्मियों के समक्ष पहुचे और उनसे पहला सवाल बोर्ड अध्यक्ष और बीसीसीआई की बैठक को लेकर था।
उन्होंने तसल्ली से तमाम सवालों के जवाब देते हुये पहले स्पष्ट किया कि बैठक चार अक्टूबर को दोपहर दो बजे होगी और शशांक मनोहर का नया बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है।बैठक में पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की तमिलनाडु क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति को लेकर पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि इस मामले की सुनवाई पांच अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय में है। बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर पूछा था कि श्रीनिवासन की बोर्ड बैठक में भाग लेने को लेकर क्या स्थिति है।
सर्वोच्च अदालत को इस बात का फैसला करना है कि श्रीनिवासन बैठक में भाग ले सकते हैं या नहीं।
ठाकुर ने सुबह लोढा कमेटी के साथ एक घंटे बैठक भी की थी। यह कमेटी आईपीएल-6 में भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। ठाकुर ने साथ ही कहा, 'हमें चार अक्टूबर को नया अध्यक्ष चुन लेना है क्योंकि टीम चयन सहित तमाम कामों के लिये अध्यक्ष की सहमति जरुरी है।' इस बहुप्रतीक्षित बैठक के लिए वानखेड़े स्टेडियम के क्रिकेट सेंटर के हॉल को तैयार किया जा रहा है। यह माना जा रहा है कि हाल ही में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली भी मनोहर का समर्थन कर रहे हैं।
गांगुली को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएबी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
बीसीसीआई की एसजीएम के लिए ज्यादातर राज्य इकाइयों को सूचना दे दी गई है।
सौ.hindustan