खेल-जगत

Ind vs Ban LIVE : बारिश की वजह से मैच रुका, बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत

क्रिकेट, देखी गयी [ 460 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Thursday, June 18, 2015
पर प्रकाशित: 16:45:38 PM
टिप्पणी

मीरपुर:भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को जारी पहले वनडे मुकाबले का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है।

खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवरों में एक विकेट पर 119 रन बना लिए थे। तमीम इकबाल 57 और लिट्टन दास तीन रनों पर नाबाद हैं। तमीम ने 52 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया है।

बांग्लादेश ने अब तक सौम्य सरकार का विकेट गंवाया है। 40 गेंदों पर तेजी से 54 रन बनाने वाले सरकार का विकेट 102 रनों के कुल योग पर गिरा। आठ चौके और एक छक्का लगाने वाले सौम्य को सुरेश रैना ने रन आउट किया।

दोनों टीमों के बीच पूर्व में 29 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें बांग्लादेश केवल तीन में जीत हासिल कर सका है जबकि 25 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच रद्द हुआ।

सौ.- लाईव हिन्दुस्तान


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अन्य कटैगरी
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बैडमिनट
  • हॉकी