लखनऊ।। उत्तर प्रदेश सरकार के 17 विधायक-मंत्री आज पांच देशों के स्टडी टूर पर रवाना हो गए। ये स्टडी टूर 20 दिनों का होगा। विधायक-मंत्री इस दौरान पांच देशों तुर्की, ग्रीस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय से भी इस टूर को मंजूरी मिल चुकी थी। इस प्रतिनिधिमंडल में कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इसके साथ ही टूर ऐसे वक्त पर हो रहा है जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर अखिलेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
स्टडी टूर पर जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंत्री आजम खान कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एक स्टडी टूर है। आप ही बताइए, क्या विधायकों-नेताओं को अध्ययन के लिए बाहर देश नहीं जाना चाहिए। आजम खान सहित राजा भैया, शिव कुमार बेरिया, राजा अरिमर्दन सिंह, मनोज पांडे, अंबिका चौधरी, शिवकांत ओझा और इरफान सोलंकी सहित कई विधायक-मंत्री टूर के लिए रवाना हो चुके हैं।