गोरखपुर, ब्यूरो। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रदेश में छठी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मानबेला मैदान में मोदी पूर्वाचल के पिछड़ेपन को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों पर निशाने साधते हुए विकास का विजन भी प्रस्तुत करेंगे।
मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रैली में मौजूद रहेंगे। रैली के मंच पर नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे पहुचेंगे। मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया मोदी विशेष विमान द्वारा दिल्ली से वाराणसी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रैली के लिए रवाना होंगे। मोदी गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद महंत अवैद्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। सांसद योगी आदित्यनाथ के गढ़ में भाजपा मजबूत रही है। रैली के लिए 13 संसदीय क्षेत्रों से भीड़ जुटाई जाएगी। रैली के सिलसिले में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे जोन से पुलिस अधिकारियों और जवानों को गोरखपुर भेजा गया है।
Tags:narendra modi, bjp, uttar pradesh, rally in gorakhpur
Web Title:today modi's rally in gorakhpur