लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की बुधवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली राष्ट्रीय सावधान महारैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का हुजूम आशियाना सेक्टर-एल क्षेत्रीय पार्क से लेकर रैली स्थल तक देखते ही बन रहा था। बंगला बाजार पुल से लेकर महारैली स्थल तक मंगलवार को ही लाखों कार्यकर्ताओं के आने से जाम की स्थिति बनी रही।
रायबरेली रोड से शहीद पथ और कानपुर रोड से शहीद पथ की ओर से हजारों का कार्यकर्ताओं का निकला हुजूम रैली स्थल पर लाखों में तब्दील हो गया। पूर्व व वर्तमान प्रत्याशियों के साथ ही टिकट की दौड़ में शामिल कई जिलों से आए प्रभारी भी मैदान के आसपास अपनी होर्डिंग्स लगवाने में जुटे थे। होर्डिग्स का वीआइपी क्षेत्र कहे जाने वाले शहीद पथ पर लग्जरी गाड़ियों पर सवार बसपा नेता अपनी होर्डिंग्स को लगवाते देर रात तक देखे गए। देर रात तक दो लाख से अधिक कार्यकर्ता मैदान व उसके आपपास दस्तक दे चुके थे। रातभर कार्यकर्ताओं के आने का क्रम चलता रहा।