राज्य

शुक्रवार को होगा दीदार ए ताज!

उत्तरप्रदेश, देखी गयी [ 11 ] , रेटिंग :
     
Editor, Star Live 24
Friday, January 24, 2014
पर प्रकाशित: 15:06:51 PM
टिप्पणी

आगरा, संवाददाता। सैलानियों की आमद घटने से संकट में फंसी ताजनगरी के पर्यटन उद्योग को नए आकर्षण देने को कवायद शुरू हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बंदी के दिन भी पर्यटकों के लिए ताज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें भारतीय पर्यटकों से पांच हजार रुपये और विदेशी पर्यटकों से 100 अमेरिकी डॉलर की वसूलने की योजना है। इस मामले में अब महानिदेशक एएसआइ को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

पढ़ें: सैलानियों में ताज को देखने की हसरत हो रही है कम

पर्यटन संबंधी मामलों पर गुरुवार को कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। बैठक में कहा गया कि यदि शुक्रवार को भी ताज खुल जाए तो पर्यटकों की आमद में इजाफा होगा। इस पर सहमति बनी कि शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पर्यटकों के लिए ताज खोला जाना चाहिए। इसमें प्रवेश के लिए अधिक राशि ली जाए। हालांकि शुक्रवार की बंदी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लागू है, ऐसे में इसके लिए पहले एएसआइ को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

बैठक में अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन के समय ताज बंद रहने से पर्यटकों को होने वाली परेशानी का मामला उठाया गया। निर्णय लिया गया कि एसएसपी इस मामले में महानिदेशक सुरक्षा से वार्ता करेंगे। व्यवस्था ऐसी हो कि अतिथि के आने के समय ताज का एक गेट और एक ही भाग प्रभावित हो, शेष में पर्यटक आ-जा सकें।

यमुना पार से रात्रि दर्शन, ताज पर एलईडी लाइट

बैठक में मेहताब बाग के नजदीक राजकीय आस्थान की भूमि से ताज का रात्रि दर्शन कराने का प्रस्ताव तैयार करने का फैसला हुआ। कमिश्नर ने सुरक्षा योजना, पार्किंग, बुकिंग विंडो आदि की विस्तृत योजना बनाने को कहा है। वहीं ताज पर एलईडी लाइट डालने के मामले में तकनीकी परीक्षण कराने के लिए निर्देश दिए गए। आगरा किला में होने वाले लाइट एंड साउंड शो में नई पटकथा और साउंड सिस्टम को बेहतर बनाने की तैयारी भी है।

Tags:taj mahal, agara, uttar pradesh

Web Title:can see taj mahal on friday


अन्य वीडियो


बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें




संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा