गोरखपुर। कड़ाके की ठंड में भी आज उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल इलाके में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। योगी आदित्यनाथ के इस गढ़ में भाजपा की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में छठी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मानबेला मैदान में मोदी पूर्वाचल के पिछड़ेपन को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों पर निशाने साधते हुए विकास का विजन भी प्रस्तुत करेंगे।
मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रैली में मौजूद रहेंगे। रैली के मंच पर नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे पहुचेंगे। मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया मोदी विशेष विमान द्वारा दिल्ली से वाराणसी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रैली के लिए रवाना होंगे। मोदी गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद महंत अवैद्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। सांसद योगी आदित्यनाथ के गढ़ में भाजपा मजबूत रही है। रैली के लिए 13 संसदीय क्षेत्रों से भीड़ जुटाई जाएगी। रैली के सिलसिले में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे जोन से पुलिस अधिकारियों और जवानों को गोरखपुर भेजा गया है।
गोरखपुर में होने वाली नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली के सुरक्षा इंतजाम के बीच गुरुवार सुबह दो संदिग्ध लोगों के पास से चाकू बरामद किया गया है। यह दोनों मोदी के सभास्थल पर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुिलस इन्हें गिरफ्तार कर पूछतांछ कर रही है। ध्यान रहे कि मोदी की रैली के लिए शासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर प्रशासन की मांग पर शासन ने गैर जिलों से चार एसपी समेत बडी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। तय रणनीति के अनुसार रैलीस्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना है। मंच के इर्द-गिर्द एटीएस की टीम विशेष निगरानी करेगी। मोदी के गोरखनाथ मंदिर में लगभग 45 मिनट रुकने के कार्यक्रम के मद्देनजर मंदिर परिसर में अलग से सुरक्षा इंतजाम किया गया है।