राज्य

विजय शंखनाद रैली के लिए बड़े नेताओं का गोरखपुर में डेरा

उत्तरप्रदेश, देखी गयी [ 8 ] , रेटिंग :
     
Editor, Star Live 24
Wednesday, January 22, 2014
पर प्रकाशित: 14:03:33 PM
टिप्पणी

लखनऊ। गोरखपुर के मानबेला में तेइस जनवरी को प्रस्तावित नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली के लिए मंच बनकर तैयार हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। यातायात सुचारु रखने की तैयारी कर ली गई है। रैली में तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और महामंत्री पंकज सिंह यहां तीन दिन से डेरा डाले हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, वरिष्ठ नेता लालजी टंडन और संगठनमंत्री राकेश जैन सुबह पहुंच गए। प्रदेश प्रभारी अमित शाह एवं कलराज मिश्र सहित कई अन्य नेता पहुंचने वाले हैं। ये नेता दिन भर विभिन्न स्थानों पर बैठकों में भाग लेंगे तथा तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। संभव है कि रैली में पूर्वाचल के मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श का दौर भी चले।

चारों ओर रहेगा सुरक्षा घेरा

नरेंद्र मोदी की रैली की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन की मांग पर शासन ने गैर जिलों से चार एसपी समेत बडी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया है। तय रणनीति के अनुसार रैलीस्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनेगा। मंच और डी के इर्द-गिर्द एटीएस की विशेष निगरानी करेगी। मोदी के गोरखनाथ मंदिर में लगभग 45 मिनट रुकने के कार्यक्त्रम के मद्देनजर मंदिर परिसर में अलग से सुरक्षा इंतजाम किया गया है।

ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

विजय शंखनाद रैली के मद्देनजर गुरुवार को महानगर एवं मानबेला से जुडे मार्गो पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। पुलिस ने सुरक्षित यातायात के लिए वैकल्पिक रास्ते तय कर दिए हैं।

दर्द को आवाज की दरकार

नरेंद्र मोदी की गोरखपुर रैली के कारण एक बार फिर पूर्वाचल की समस्याएं चर्चा के केंद्र में आ गई हैं। भाजपा की प्रदेश व स्थानीय इकाई ने मोदी के भाषण के लिए जो इनपुट भेजा है उसमें इंसेफेलाटिस से दम तोड़ते बच्चे, गन्ना उद्योग, खाद कारखाना की बंदी, विकास की चुनौतियों आदि का विवरण शामिल किया गया है। ये वे मुद्दे हैं जिनके लिए पूर्वाचल में लंबे समय से लडाई लड़ी जा रही है, लेकिन सरकारों ने इन्हें हल करने में रुचि नहीं ली। इसके अलावा मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत 300 एकड़ जमीन में गड़े किसानों के सपनों सहित कई मुद्दों को अब भी आवाज की दरकार है। मानबेला की इसी जमीन पर मोदी की रैली होने जा रही है। माना जा रहा है कि रैली के बहाने किसानों की दबी आवाज का नया स्वर मिलेगा।

Tags:vijay sankhnad rally, bjp, gorakhpur rally, narendra modi, laximikant vajpayee

Web Title:vijay sankalp rally: bjp's prominent leaders reaches gorakhpur


अन्य वीडियो


बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा