राज्य

मुलायम के गांव में ठुमके लगाएंगे सलमान और माधुरी

उत्तरप्रदेश, देखी गयी [ 16 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Wednesday, January 08, 2014
पर प्रकाशित: 11:24:07 AM
टिप्पणी

मुंबई। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। खबर है कि बुधवार को सैफई महोत्सव के मद्देनजर यहां दबंग खान और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपना जलवा बिखेरेंगे। यही नहीं इनके अलावा कई और हस्तियां हैं जो यहां डांस परफॉरमेंस देंगी।

वार्षिक मेले सैफई महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि शाम को सोहा अली खान और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी नजर स्टेज पर दिखेंगे। इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और आगरा जैसे क्षेत्रों के लोगों का प्रमुख आकर्षण बने इस कार्यक्रम में दर्जन भर छोटे-बड़े कलाकार भी परफॉर्म करेंगे।

इस समारोह में फिल्मी सितारे, राजनेता, कॉरपोरेटे घराने, मंत्री और अधिकारी भाग लेते हैं। इस साल म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी साजिद-वाजिद अपने गानों से माहौल खुशनुमा करने को तैयार हैं। फिल्मी कलाकारों और विशिष्ट व्यक्तियों के लिए चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की गई है। पिछले साल रितिक रोशन ने इस आयोजन में परफॉर्म किया था।

(नई दुनिया)


अन्य वीडियो


बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा