लखनऊ। मुजफ्फरनगर दंगों की तपिश झेल रही उत्तर प्रदेश सरकार ने सैफई महोत्सव में करोड़ों लुटाकर किरकिरी झेली, लेकिन शायद उसको कुछ सबक मिला है। इसी कारण शुक्रवार को लखनऊ में होने वाला फिल्म डेढ़ इश्किया का प्रीमियर रद कर दिया गया है। प्रीमियर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शिरकत करनी थी। माना जा रहा है डेढ़ इश्किया फिल्म से सरकार का तलाक हो गया है।
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित माधुरी, अरशद वारसी, नसीरूद्दीन शाह व हुमा कुरैशी की स्टार कास्ट वाली इस फिल्म को अनुदान के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपया दिया है। लखनऊ के वेव मॉल में होने वाले इस फिल्म के प्रीमियर में मुख्यमंत्री के शामिल होने से इन्कार करने पर कार्यक्रम रद कर दिया गया। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे हैं।