अमेठी : विश्वास के काफिले पर पथराव, कई जगहों पर काले झंडे दिखाए .
लखनऊ : यूपी के अमेठी में आज 'आप' नेता कुमार विश्वास की 'जन विश्वास रैली' है। रैली को संबोधित करने के लिए लखनऊ से अपने काफिले के साथ कुमार विश्वास अमेठी के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह दोपहर करीब 12.30 बजे तक अमेठी पहुंच सकते हैं। 'आप' में शनिवार को शामिल हुए आशुतोष और संजय सिंह भी कुमार विश्वास के साथ हैं। कुमार विश्वास के सामने राहुल गांधी जैसे कद्दावर नेता को हराने की चुनौती है। इसके पहले शनिवार को लखनऊ में कुमार विश्वास की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हो गया। उन पर अंडा फेंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
कुमार विश्वास ने कहा कि वह अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, क्योंकि यह सीट वंशवाद की प्रतीक है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा, 'देश के पीएम राहुल गांधी के लिए कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं, इसे और क्या कहा जाना चाहिए। राहुल की उपस्थिति संसद में बेहद कम रही, उन्होंने क्षेत्र का कोई सवाल नहीं पूछा और पार्टी उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में है। लोगों को सोचना चाहिए।' शनिवार को राहुल गांधी के बेंगलुरु पहुंचने और राहुल गांधी के कर्नाटक के चिकमंगलूर से भी चुनाव लड़ने की खबरों पर कुमार विश्वास ने चुटकी ली कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी हारने के बाद चिकमंगलूर पहुंची थीं, पर राहुल तो हारने से पहले ही चिकमंगलूर पहुंच गए।
इसके पहले कुमार विश्वास ने दावा किया है कि यूपी में उनकी पार्टी 50 लोकसभा सीटें जीतेगी। शनिवार को उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में 34 बच्चों की मौत हो चुकी थी, तब सैफई में लोग डांस में मस्त थे। उन्होंने कांग्रेस को बोफोर्स और बीजेपी को ताबूतों का दलाल करार देते हुए कहा कि इन दोनों के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।(N)