राज्य

अखिलेश पर दिखा 'आप' का असर, वाहनों में की कटौती

उत्तरप्रदेश, देखी गयी [ 19 ] , रेटिंग :
     
Editor, Star Live 24
Sunday, January 05, 2014
पर प्रकाशित: 22:42:16 PM
टिप्पणी

आम आदमी पार्टी (आप) की सादगी की मुहिम का असर देश के अन्य नेताओं में दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वाहनों का काफिला छोटा कर दिया है। अभी तक उनके काफिले में दस गाड़ियां थीं, वहीं अब यह संख्या घटाकर पांच कर दी गई है।

अखिलेश के काफिले के वाहनों की संख्या तो कम हुई ही है साथ ही यह भी निश्चय किया गया है कि सड़कों पर उनका काफिला गुजरने के दौरान यातायात को बेवजह नहीं रोका जाएगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही छोटे काफिले में चल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब उन्होंने उसमें और कटौती कर दी है। साथ ही उन्होंने वीआईपी के गुजरने के दौरान यातायात न रोकने के निर्देश दिए हैं, जो उनकी सादगी का प्रतीक है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश ने अपने काफिले वाहनों की संख्या कम करके दस कर दी थी।

वहीं, पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री मायावती के काफिले में करीब 25 गाड़ियां चलती थीं। माना जा रहा है कि आप के नेताओं खासकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई सादगी की मुहिम के बाद अन्य नेता भी अब खुद को सादगी पसंद दिखाना चाहते हैं।


अन्य वीडियो


बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये

बादल तलाशेंगे पश्चिम दिल्ली लोस सीट पर जी. के. को चुनाव लड़ाने की सम्भावनाये





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा