राज्य

आरुषि मर्डर: राजेश और नुपूर तलवार का दर्ज होगा बयान

गाजियाबाद, देखी गयी [ 20 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Monday, May 06, 2013
पर प्रकाशित: 13:13:37 PM
टिप्पणी

गाजियाबाद।। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में राजेश तलावार और नुपूर तलवार का  बयान होगा।


आरुषि-हेमराज मर्डर मामले में सीबीआई ने कोर्ट में पहले ही साफतौर पर तलवार दंपति को ही आरुषि-हेमराज का कातिल ठहराया था गौरतलब है कि बचाव पक्ष ने आईपीएस अरुण कुमार समेत 14 लोगों की गवाही कराने के लिए अदालत में एक अर्जी लगाई थी।


अर्जी पर अदालत ने 2 मई को बहस सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था, विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) एस. लाल की अदालत ने शनिवार को बचाव पक्ष की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए उसे खारिज कर दिया, बचाव पक्ष की दलील थी मामले की जांच टीम का नेतृत्व कर रहे तत्कालीन एसपी सीबीआई अरुण कुमार समेत 14 लोगों को अभियोजन पक्ष ने गवाही के लिए नहीं बुलाया है। बचाव पक्ष इन सभी को गवाही के लिए तलब कराना चाहता है।

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv

संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा