नव संवाददाता, मेरठ : मेवला ओवरब्रिज पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। वह एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर थे। मृत व्यक्ति का साथी घायल हो गया। हादसे की वजह से दिल्ली रोड पर लंबा जाम लग गया।
फैजाबाद के खंड़ौली गांव निवासी मोहसिन खान दिल्ली रोड पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर थे। बुधवार शाम वह बैंक के ही एक कर्मचारी शुभम अग्रवाल के साथ स्कूटी से बागपत स्टैंड की ओर जा रहे थे। मोहसिन स्कूटी पर पीछे बैठे थे। स्कूटी मेवला ओवरब्रिज पर पहुंची तभी पीछे से आए ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इससे मोहसिन गिर गए और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। दुर्घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि शुभम घायल हो गए। सूचना पर बैंक कर्मचारी व ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया है, जो काफी देर तक लगा रहा। इधर, परतापुर ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से भूड़बराल निवासी अमित घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।