नई दिल्ली/इस्लामाबाद।। लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत सिंह को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। इसकी जानकारी एससी-एसटी कमिशन के डेप्युटी चेयरमैन राजकुमार वेरका ने दी है। वेरका ने दावा किया है कि उनकी बात सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर से हुई है। सरबजीत के ब्रेन डेड के बाद दलबीर भारत लौट रही हैं। हालांकि, सरबजीत की दोनों बेटियां और उनकी पत्नी अभी लाहौर में ही रहेंगी। इस बीच यह भी खबर है कि डॉक्टरों ने सरबजीत के परिवार से उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की इजाजत मांगी है।
एससी-एसटी कमिशन के डेप्युटी चेयरमैन राजकुमार वेरका ने बताया कि सरबजीत की बहन ने फोन पर इस बात की जानकारी दी है। इस बीच खबर है कि सरबजीत की बहन दलबीर कौर बुधवार को पाकिस्तान से लौट आएंगी।
इसके पहले सरबजीत सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए भारत सरकार ने मानवीयता के आधार पर उन्हें रिहा करने और इलाज के लिए भारत भेजने को कहा, लेकिन पाकिस्तान ने यह अपील ठुकरा दी थी। पाकिस्तान के सूचना मंत्री आरिफ निजामी ने कहा कि सरबजीत का बेस्ट पॉसिबल इलाज किया जा रहा है और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का कोई प्लान नहीं है।
सौ.नभट