गाज़ियाबाद।। गाज़ियाबाद के नेहरू इलाके में अचानक कई लग्ज़री कारो में आग लग गयी, आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने इस आग पर काबू किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया है। कारो के पास रखे भूसे की वजह से आग काफी फैल गई और कई गाड़ियों को चपेटमें ले लिया।
शक ये भी किया जा रहा है कि किसी ने इस आग को लगाया तो नहीं है आग में एक के बाद एक धमाके भी हुए है।