कापसहेड़ा,रविकुमार।। साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने चाइल्ड पोर्न और ब्लू फिल्म का कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है, ये गैंग मोबाइल के चिप मे ब्लू फिल्मों का धंधा किया करता था, दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपी समेत ब्लू फिल्म की चिप, कंप्यूटर, लैपटॉप बरामद किए है। पुलिस के सनसनी खेज खुलासे से पता चला है कि इस गोरख धंधे में कई दुकानदार भी शामिल थे।
ये गैंग कापसहेड़ा इलाके से लेकर गुडगाँव तक अपना चाइल्ड पोर्न,ब्लू फिल्म,कार्टून पोर्न का धंधा चलाता था, ये लोग अपने धंधे को मोबाइल की चिप के माध्यम से चलाते थे, जिससे धंधे को आसानी से ऑपरेट किया जाता था और कुछ सेकेंडो मे ही अश्लील पोर्न मोबाइल मे भर दी जाती थी।
ये गैंग कई तरह की पोर्न फिल्मों के कारोबार में जुटा हुआ था, बच्चों की पोर्न फिल्मों से लेकर कार्टून पोर्न और दूसरी तरह की कई ब्लू फिल्मों का धंधा ये लोग करते थे।
इस काम मे कापसहेड़ा के कई दुकानदार भी शामिल थे जो अपनी दुकानों से ही पोर्न फिल्मों का कारोबार चला रहे रहे थे, अब पुलिस उन लोगों की जड़ों को तलाश रही है जो ये फिल्म बनाते है और कौन-कौन सी वो जगह है जहां ये फिल्म तैयार हो कर मार्किट मे उतार दी जाती है।