राज्य

दिल्ली की जनता ‘पानी’ के लिए परेशान

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 36 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Tuesday, April 30, 2013
पर प्रकाशित: 17:18:32 PM
टिप्पणी

रिपोर्टर ब्रिजना शर्मा।। देश की राजधानी दिल्ली परेशानियों का गढ़ बनती जा रही है दिल्ली में आम आदमी जहां असुरक्षा और भ्रष्टाचार, महंगाई जैसी मुसीबतों से जूझ़ रही है वही पानी की समस्यांए दिन-प्रतिदिन अपना सिर उठा रही है।

दिल्ली में जो पानी के बिल लोगों को मिल रहे हैं वो पानी की धार से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे है और यही वजह है कि लोगों को पानी से जुड़ी समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली जल-बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शिला दीक्षित भी इस मामले मे लाचार नजर रही है।

 

पानी के बढ़ते बिल की वजह से लोगों को जहां अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है वहीं पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है जिसका फायदा टैंकर माफिया उठा रहे हैं,


ये लोग पानी की चोरी करके दिल्ली के बहुत से इलाकों मे जनता से पानी की मनमानी कीमत वसूल करते हैं। आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर इस मामले को लेकर धरना-प्रद्रर्शन किया इस प्रद्रर्शन मे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मे जो पानी के मीटर लगे है, उन मे यदि फूंक मारी जाए तो वह मीटर आगे बढ जाते हैं और आधा लीटर पानी के खर्च जितना बिल बेवजह लोगो को भरना पडता है।

 

लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती टैंकर माफियाओं की मनमानी, पानी की चोरी, ओर ज्यादा बिल भरने के बावजूद लोगों को जो पानी मिल रहा है वो निहायती गंदा है जिससे लोगो पर हैजा, डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बना हुआ है, लेकिन लोग वो गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
 

असुरक्षा की भावना, भ्रष्टाचार, बढती मंहगाई, इन सब ने लोगों की कमर वैसे ही तोड़ रखी है उसके बाद पानी की बढ़ती समस्यां ने लोगों का जीना और दुभर कर दिया है। यदि सरकार ने और दिल्ली जल बोर्ड ने इस मामले पर जल्दी ध्यान ना दिया तो लोगों की समस्याओं के साथ-साथ सरकार की किरकिरी भी बढ़ जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 



अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • बुजुर्ग से लूट, चार दिन बाद भी मुकदमा नह..
  • गरीबों के फ्लैट का साइज हुआ छोटा
  • बिल्डर खलील की हत्या में एक आरोपी गिरफ्त..
  • बिजली के लिए सीएम ने लिखा अनिल अंबानी को..
  • अब दिसंबर में शुरू होगा सरिता विहार अंडर..
  • शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरी..
  • अब दिसंबर में शुरू होगा सरिता विहार अंडर..
  • दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस रद होने से य..
  • सफदरजंग अस्पताल ने माना, हुई है गलती
  • शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरी..
  • तकनीकी कारणों से उड़ान नहीं भर पाई स्पाइस..
  • शर्मनाक हरकत करने वाले पुलिसकर्मी पिता-प..
  • सुरक्षा कारणों से इंडिया गेट बंद, लोग मा..
  • वेलकम में शौचालय की बदबू से लोग परेशान
  • मेन पाइपलाइन के नीचे ही जलाया जाता है मल..


संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा


> >

1/4

अधिकतम देखे गए