नई दिल्ली।। मीडिया समाज का आईना कहा जाता है, आईना बड़ा हो या छोटा वह समाज की शक्ल दिखाता है। लेकिन यहां बात कर रहे हैं एक खास आइने की। ‘भड़ास4 मीडिया’ जैसे आइने की जो समाज के साथ-साथ मीडिया की शक्ल दिखाता है।
‘भड़ास4 मीडिया’ पिछले 5 वर्षों में एक लम्बा सफ़र तय कर चुका है। मीडिया में इतनी जगह बनाने में कई साल लग जाते हैं, तो वही सफलतापूर्वक भड़ास4 मीडिया के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भड़ास टीम ने राजेन्द्र प्रसाद के हिन्दी भवन में शुक्रवार की रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में मीडिया जगत की कई हस्तियां मैजूद रही, कार्यक्रम में शामिल लोगों की संख्या हॉल की क्षमता से ज्यादा थी। जिससे भड़ास की लोकप्रियता का पता चलता है।
भड़ास की पांचवी वर्षगाठ में आईआईएमसी के हेड आनन्द प्रधान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मीडिया का बजारीकरण हो चुका है, समाचार को थाली में खाने की तरह परोशा जा रहा है, लेकिन ‘भड़ास’ मीडिया ने उन समाचारों को दिखाया है जिसकी जानकारी न तो आम-आदमी को थी न मीडिया को उसके बारे में पता था।
कार्यक्रम के अन्त में गायक असीम केमशन ने अपने सूफी-संगीत के माध्यम से मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने गाने के साथ-साथ गायक कैलाश खेर गाने गाए, उनके संगीत से हिन्दी भवन तालियों की गड़गड़ाहत से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन राजू और यशवंत ने किया।