राज्य

धूम-धाम से मनी ‘भड़ास4 मीडिया’ की 5वीं वर्षगाठ

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 82 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Saturday, May 18, 2013
पर प्रकाशित: 13:40:01 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली।। मीडिया समाज का आईना कहा जाता है, आईना बड़ा हो या छोटा वह समाज की शक्ल दिखाता है। लेकिन यहां बात कर रहे हैं एक खास आइने की। ‘भड़ास4 मीडिया’ जैसे आइने की जो समाज के साथ-साथ मीडिया की शक्ल दिखाता है। 

‘भड़ास4 मीडिया’ पिछले 5 वर्षों में एक लम्बा सफ़र तय कर चुका है। मीडिया में इतनी जगह बनाने में कई साल लग जाते हैं, तो वही सफलतापूर्वक भड़ास4 मीडिया के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भड़ास टीम ने राजेन्द्र प्रसाद के हिन्दी भवन में शुक्रवार की रात एक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम में मीडिया जगत की कई हस्तियां मैजूद रही, कार्यक्रम में शामिल लोगों की संख्या हॉल की क्षमता से ज्यादा थी। जिससे भड़ास की लोकप्रियता का पता चलता है।

भड़ास की पांचवी वर्षगाठ में आईआईएमसी के हेड आनन्द प्रधान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मीडिया का बजारीकरण हो चुका है, समाचार को थाली में खाने की तरह परोशा जा रहा है, लेकिन ‘भड़ास’ मीडिया ने उन समाचारों को दिखाया है जिसकी जानकारी न तो आम-आदमी को थी न मीडिया को उसके बारे में पता था। 

कार्यक्रम के अन्त में गायक असीम केमशन ने अपने सूफी-संगीत के माध्यम से मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने गाने के साथ-साथ गायक कैलाश खेर गाने गाए, उनके संगीत से हिन्दी भवन तालियों की गड़गड़ाहत से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन राजू और यशवंत ने किया।     


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv



इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • दुआ कीजिए कि न बरसे पानी : शीला
  • मुस्लिम मतदाताओं पर भाजपा की नजर
  • मोबाइल पर जानें, स्टॉप पर कब पहुंचेगी बस
  • करंट से फिल्मकार की मौत, ज्वैलरी शोरूम म..
  • सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
  • फ्लैटों की बालकनी का साइज बढ़ेगा!
  • मतदाता नहीं, गड़बड़ियों की सूची
  • फिरौती के मामले ने किया था फिक्िसग के खे..
  • निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ी 200 साल पु..
  • निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ी 200 साल पु..
  • मलबा मिला तो निगम काटेगा पीडब्ल्यूडी का ..
  • किंग्स कमीशन की रिपोर्ट पर आधारित है चार..
  • तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय
  • दाउद से बातचीत की सीएफएसएल रिपोर्ट पेश क..
  • कार लुटेरा मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार




संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा