राज्य

साईबर सिटी गुड़गांव में पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 116 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Wednesday, June 26, 2013
पर प्रकाशित: 17:01:28 PM
टिप्पणी

गुड़गांव पुलिस कमिश्नर ने तीन पुलिस वालों सहित दो एएसआई और एक एसआई को किया सस्पेंड‏

गुड़गांव।। "सेवा, सुरक्षा और सहयोग" का नारा देने वाली गुड़गांव पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने आम जनता पर बर्बरता की सभी हदे तोड़ दी है भले ही गुड़गांव पुलिस आम जनता की सुरक्षा की बात करती हो लेकिन यहां आपके सामने है पुलिस को वो कारनामा जिसे पड़कर हो जाएंगे हैरान। 


पुलिस नें शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा कर सोहना मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष की ना केवल जम कर धुनाई की बल्कि मानवता की सभी सीमाओं को तोड़ दिया।


पीड़ित बीजेपी नेता की माने तो 22 जून की शाम लगभग आठ बजे सोहना सिटी चौकी के सामने तीन पुलिसकर्मियों ने रोका और गाड़ी के  कागज चेक करने के नाम पर पैसे मांगने लगे। जिसका विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने नेता जी पर शराब पीकर बदतमीजी करने का आरोप लगा कर चौकी के अन्दर घसीट लिया। और फिर पुलिसिया लाठी से जमकर स्वागत किया। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज महेश शर्मा के सामने पुलिस ने उनके साथ शर्मनाक थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जिससे बीजेपी नेता की हालत चौकी में ही बिगड़ गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भारती कराया गया।


जहां डॉक्टरों उन्हें गुडगांव सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित बीजेपी नेता की हालत अब भी खराब है।  


रिपोर्ट रविकुमार

 


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv



इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • दिल्ली: डीटीसी बसों में रक्षाबंधन पर महि..
  • तिलक विहार में शांति हुई कायम
  • मोदी की दिल्ली रैली की तैयारी
  • 7 लग्जरी गाडीया बरामद, 2 गिरफ्तार
  • कोई पद कला से ऊपर नहीं
  • फार्म हाउसों के लिए गांव की योजना पर विर..
  • रोहिणी में सेवानिवृत एसीपी की घर में घुस..
  • नेताओं में रही सस्ता प्याज बेचने की होड़
  • भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद करने में जुटा..
  • टुंडा कराची में मदरसे में तैयार करता था ..
  • खोज करके भी जी रहे हैं गुमनामी में
  • आइएसआइ के सुरक्षा कवच में है दाऊद
  • प्याज बम को फुस्स करने में जुटी सरकार
  • संशोधित.. आतंकवाद पर पाकिस्तान फिर हुआ ब..
  • खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने में झोंकी ..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए

आर.के सिन्हा की हुई नियुक्ति...

 
 



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा