गुड़गांव पुलिस कमिश्नर ने तीन पुलिस वालों सहित दो एएसआई और एक एसआई को किया सस्पेंड
गुड़गांव।। "सेवा, सुरक्षा और सहयोग" का नारा देने वाली गुड़गांव पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने आम जनता पर बर्बरता की सभी हदे तोड़ दी है भले ही गुड़गांव पुलिस आम जनता की सुरक्षा की बात करती हो लेकिन यहां आपके सामने है पुलिस को वो कारनामा जिसे पड़कर हो जाएंगे हैरान।
पुलिस नें शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा कर सोहना मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष की ना केवल जम कर धुनाई की बल्कि मानवता की सभी सीमाओं को तोड़ दिया।
पीड़ित बीजेपी नेता की माने तो 22 जून की शाम लगभग आठ बजे सोहना सिटी चौकी के सामने तीन पुलिसकर्मियों ने रोका और गाड़ी के कागज चेक करने के नाम पर पैसे मांगने लगे। जिसका विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने नेता जी पर शराब पीकर बदतमीजी करने का आरोप लगा कर चौकी के अन्दर घसीट लिया। और फिर पुलिसिया लाठी से जमकर स्वागत किया। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज महेश शर्मा के सामने पुलिस ने उनके साथ शर्मनाक थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जिससे बीजेपी नेता की हालत चौकी में ही बिगड़ गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भारती कराया गया।
जहां डॉक्टरों उन्हें गुडगांव सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित बीजेपी नेता की हालत अब भी खराब है।
रिपोर्ट रविकुमार