गुड़गांव।। गुड़गांव के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 150वीं सैन्य दल (बटालियन) के 91वें बैच की पासिंग आउट परेड की गई। जिसमें कुल 179 जवान पास हुए हैं और जो अब देश की सीमा सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
परेड की सलामी लेने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसएफ हेड-क्वॉटर डीआईजी सुधीर कुमार गुड़गांव पहुंचे। गुड़गांव के भोंडसी इलाके में बने 150वीं सैन्य दल कैम्प में करीब 34 सप्ताह ट्रेनिंग दी गई जिसके बाद इनको देश की सीमा और देश के अंदर बिगड़ते हालातों से लोहा लेने के लायक बनाया गया है।
पासिंग आउट परेड के बाद सभी 179 जवानों को भारत माता की रक्षा के प्रति निष्ठा पूर्वक काम करने की शपथ दिलाई गई। पासिंग
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीआईजी सुधीर कुमार का कहना है कि बीएसएफ देश के सबसे बडे अर्धसैनिक बलों में से एक है और आज के चुनौतीपूर्ण स्थिति में बीएसएफ की जिम्मेदारियां बढ़ चुकी है। जिसे सीमा सुरक्षा बल को स्वीकारना होगा और उनका मुकाबला भी करना होगा।
ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन काम करने वाले जवानों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
रिर्पोट रविकुमार