गुड़गांव।। दिल्ली से सटे गुड़गांव में रेप के आरोपी पुलिसकर्मी बालकिशन की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये आत्महत्या का मामला है। गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके में शुक्रवार शाम एक महिला ने शिकायत दी कि उसके साथ दो अलग-अलग व्यक्तियों ने रेप किया है जिसमें एक IRB पुलिसकर्मी पर भी रेप का आरोप लगाया गया था।
उसी आरोपी पुलिसकर्मी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी के ट्रेन से कटकर शव के दो टुकडे हो गए है। आरोपी पुलिसकर्मी बालकिशन आईआरबी में कॉन्सटेबल के पद कर कार्यरत था।
बालकिशन हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। पुलिस को मौके से किसी प्रकार का सुसाईड नोट नहीं मिला है।
शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रेप के दूसरे आरोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है कि क्या ये सुसाइड है या फिर पुलिसकर्मी ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बहरहाल शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है।
रिपोर्ट:- रवि कुमार