नई दिल्ली।। कभी न भूलने वाली 16 दिसम्बर की रात जो दर्द भरी घटना घटी थी जिसमें दिल्ली की चलती बस में एक 23 वर्षीय लड़की के साथ 6 लोगों ने दरिंदगी की और 13 दिन तक जिन्दगी और मौत से लड़ती हुई वो साहसी लड़की हमारे बीच से चली गयी उस घटना को आज भी देश नही भूला है।
सरकार ने उस घटना के बाद बहुत सारे वादे किए लेकिन तब से अब और भी ज्यादा रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन अभी भी एक ग्रुप ऐसा है जो इस घटना के लिए जंतर-मंतर पर धरने पर बैठा है वो है, “16 दिसम्बर क्रांति” के नाम से ये मंच है जिसमें किसी राजनीतिक दल, एनजीओ या किसी भी जाति-धर्म से मतलब नहीं रखता है उसे मतलब है तो सिर्फ इस बात से कि ... दामिनी के दरिंदो को सजा मिले और दामिनी को इंसाफ।
16 दिसम्बर क्रांति के आंदोलनकारियों की मांगे है, दामिनी रेप कांड के सभी बलात्कारियों को फांसी दी जाए। सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाए जाए तथा ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा प्रदान की जाए।
फास्ट ट्रेक कोर्ट सभी स्तरों पर (उच्च न्यायलय/उच्चतम न्यायालय )में भी गठित किए जाए, जहां बलात्करियों/यौन उत्पीड़न के लंबित मामले 3 महीनों में और नऐ मामलें 6 महीनों में निपटाए जाएं,
रिर्पोट बृजना शर्मा