नई दिल्ली।। साकेत कोर्ट में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा दो वकीलों की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ गया। इस घटना से गुस्साए वकीलों ने को-आर्डिनेशन कमेटी आफ ऑल बार एसोसिएशन के साथ आपातकालीन बैठक की। कमेटी के चेयरमैन अधिवक्ता राजीव जय ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने मंगलवार को राजधानी की सभी जिला अदालतों में वकीलों के हड़ताल की घोषणा की।
वकीलों ने मामले के संबंध में साकेत थानाध्यक्ष के निलंबन एवं आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि साकेत कोर्ट में अधिवक्ता सुभाष सोलंकी व अधिवक्ता जयदीप सोलंकी की वहां पर डयूटी पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते प्रदीप ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर वकीलों की पिटाई कर दी। मामले में वकीलों ने पुलिस थाना में शिकायत दी, मगर थानाध्यक्ष ने उल्टे वकीलों पर ही मारपीट का झूठा मामला दर्ज कर दिया।