गुड़गांव।। साईबर सिटी कहे जाने वाले गुड़गांव में सीएनजी गैस का संकट गहरा गया है पिछले चार दिनों से गुडगांव के सीएनजी पंपो पर गैस नहीं मिल रही है।
बताया जा रहा है कि गुड़गांव में सीएनजी सप्लाई करने वाली कम्पनी हरियाणा सिटी गैस के मालिकों में तनाव चल रहा है जिसकी वजह से गुड़गांव के सेक्टर-29 सीएनजी पंप मालिक ने इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कम्पनी को पैसा नहीं चुकाया जिस वजह से गुड़गांव के सभी 5 सीएनजी पंपो की सप्लाई बंद कर दी गई है।
गुड़गांव में सीएनजी ना मिलने की वजह से लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है सीएनजी गाड़ी चलाने वालों का कहना है कि सीएनजी ना मिलने की वजह से उनकी जेब पर बोझ बढ़ गया है क्योंकि सीएनजी ना मिलने की वजह से गाडियों को पैट्रोल पर चला रहे हैं।
लोग रह-रह कर सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने आते है लेकिन पंप बंद होने के कारण निराश होकर निकल जाते हैं।
गुड़गांव में कुल पांच सीएनजी पंप है जो कि सेक्टर 56, 22, 29 और सेक्टर-44 में है जबकि एक सीएनजी पंप हरियाणा रोडवेज डिपो में है जिससे रोडवेज की सीएनजी बसे चलती है। जोकि आजकल गैस ना मिलने की वजह से प्रभावित है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि हरियाणा सिटी गैस कम्पनी के मालिक चोपड़ा ब्रर्दस के बीच विवाद चल रहा है जिसकी वजह से सेक्टर-29 सीएनजी पंप की बकाया राशि जमा नहीं कराई गई जिसकी वजह से गुड़गांव में हजारों लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। अभी ये साफ नहीं है कि ये संकट कितने और दिनों तक गुड़गांव को गर्माएगा?
पंप मालिकों की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नही आई है।
रिपोर्ट रवि कुमार