ब्राजिलिया। ब्राजील मेंअपनी महिला मित्र की हत्या की साजिश रचने वाले फुटबॉल खिलाड़ी ब्रुनो फर्नाडिस औरहत्या करने वाले एक पूर्व पुलिस अधिकारी को न्यायालय ने 22 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
न्यायिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचारएजेंसी ईएफई के मुताबिक 'बोला' नाम से चर्चित मार्कोस एपरीसिडो डॉस सैंटोसनाम का यह शख्स एलिजा सामुडियो की हत्या का दोषी पाया गया था। एलिजा का शव अभी तकबरामद नहीं हुआ है।
सौ.आईबीए.