लाहौर। भारतीय कैदी सरबजीत की मौत को लेकर हुई किरकिरी के बाद पाकिस्तान अपना चेहरा छुपाने में लग गया है। सरबजीत की मौत के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने आनन-फानन में उनपर हमला करने वाले दो कैदियों के खिलाफ गुरुवार को हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए। सरबजीत को बेहतर इलाज के लिए सौंपने से इन्कार करने और उनकी जिंदगी को खतरे की चेतावनी के बावजूद समुचित सुरक्षा मुहैया न कराने की भारत द्वारा कड़ी आलोचना करने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
लाहौर पुलिस ने कोट लखपत जेल में सरबजीत पर जानलेवा हमला करने वाले दो सजायाफ्ता कैदियों अमीर आफताब और मुदस्सर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में हत्या का आरोप भी शामिल कर लिया। दोनों फांसी की सजा पाने की कतार में हैं। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। दोनों के खिलाफ अभी चार्जशीट दायर नहीं हुई है। जांचकर्ता हमले में इस्तेमाल हथियारों का पता लगाने में नाकाम रहे हैं। कैदियों ने स्वीकार किया था कि उन्होंने बदला लेने की नीयत से सरबजीत पर हमला किया था। दोनों ने कहा था वे सरबजीत से नफरत करते थे क्योंकि वह कथित तौर पर लाहौर में 1990 में हुए बम विस्फोट का दोषी था, जिसमें 14 पाकिस्तानी मारे गए थे। वे इस हमले में मारे गए लोगों की मौत का बदला लेना चाहते थे। वहीं सरबजीत को समुचित सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रहे जेल अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
दोषियों को मिलेगी सजा :
पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नजम सेठी ने कहा है कि सरबजीत सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन भारतीय उच्चायुक्त शरद सभरबाल से मुलाकात के दौरान दिया।
लाहौर की पूर्व निर्धारित यात्रा पर गए भारतीय उच्चायुक्त ने सेठी से सबरजीत मसले पर बातचीत की। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सेठी के हवाले से कहा कि न्यायिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभरवाल से मिलने से पहले सेठी ने सरबजीत की हत्या के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन के भीतर जांच पूरी करने को कहा। यह जांच हाई कोर्ट के जज करेंगे।
सेठी ने उम्मीद जताई कि सरबजीत की हत्या का भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, मैं भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों में यकीन रखता हूं और लोगों के बीच आपसी संपर्क दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। दोनों देशों को अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल गरीबी से लड़ने और लोगों की आर्थिक तरक्की की दिशा में करने की जरूरत है। सेठी ने अधिकारियों को पंजाब प्रांत की जेलों में बंद विदेशी कैदियों की सुरक्षा बढ़ाने को भी कहा।