समाचार

मुंबई हमलों से जुड़े पाकिस्तानी वकील चौधरी जुल्फिकार की हत्या

दुनिया, देखी गयी [ 7 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Friday, May 03, 2013
पर प्रकाशित: 13:32:24 PM
टिप्पणी

इस्लामाबाद। 26/11 के मुंबई हमलों और बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के मामलों को देख रहे एक वरिष्ठ अभियोजक की अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, सुबह साढ़े सात बजे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र कराची कंपनी में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अभियोजक चौधरी जुल्फीकार अली की कार पर गोलियां बरसाईं।

कार चला रहे अली को कई गोलियां लगीं और उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया। उनकी कार ने सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। हमले में उनका अंगरक्षक फरमान अली घायल हो गया, जो फंट्रियर कोर से है।

अभियोजक के पुत्र निसार के मुताबिक, हमले के वक्त उसके पिता भुट्टो हत्याकांड की एक सुनवाई के लिए सैन्य शहर रावलपिंडी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत जा रहे थे।

चौधरी जुल्फीकार और उनके अंगरक्षक फरमान अली को सरकार संचालित पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया। कुछ चिकित्सकों ने कहा कि चौधरी जुल्फीकार अली की तत्काल मौत हो गई, क्योंकि उनके चेहरे में कई गोलियां लगीं थीं।

बंदूकधारी खुलेआम गोलीबारी कर फरार हो गए। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अली के पुत्र निसार व अनाम सहकर्मियों के हवाले से टेलीविजन समाचार चैनलों ने कहा कि अभियोजक को कुछ समय से एक प्रतिबंधित चरमपंथी समूह से धमकियां मिल रही थीं। इसके बावजूद अली ने आतंकवाद से संबंधित हाई प्रोफाइल मामलों में अपनी पैरवी जारी रखी।

Courtesy : Jagran


अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • गिलानी के बेटे के अपहर्ता गिरोह का सरगना..
  • भारतीय छात्रा की रेप के बाद हत्या करने व..
  • सीरिया के खिलाफ सैन्य कदम उठा सकता है अम..
  • सरबजीत के वकील ओवैस शेख अपहरण के बाद रिह..
  • ब्रिटेन को भारतीय बनाएंगे ग्रेट
  • महासेन के बवंडर में फंसा बांग्लादेश, 12 ..
  • काबुल में फिर निशाना बना नाटो, 15 की मौत
  • मॉरीशस से टैक्स जानकारी साझेदारी समझौते ..
  • सीरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतार रहे अ..
  • भारत और चीन सीमा मुद्दे से कर सकते हैं प..
  • वैज्ञानिकों ने त्वचा कोशिकाओं से बनाया इ..
  • कुवैती अस्पताल में विदेशियों का सुबह नही..
  • अस्सी साल की उम्र में एवरेस्ट फतेह की ठा..
  • सीरिया पर मतदान में गैरहाजिर रहा भारत
  • गिलानी के बेटे का सुराग नहीं


संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति


> >

1/4

अधिकतम देखे गए