इस्लामाबाद। 26/11 के मुंबई हमलों और बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के मामलों को देख रहे एक वरिष्ठ अभियोजक की अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, सुबह साढ़े सात बजे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र कराची कंपनी में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अभियोजक चौधरी जुल्फीकार अली की कार पर गोलियां बरसाईं।
कार चला रहे अली को कई गोलियां लगीं और उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया। उनकी कार ने सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। हमले में उनका अंगरक्षक फरमान अली घायल हो गया, जो फंट्रियर कोर से है।
अभियोजक के पुत्र निसार के मुताबिक, हमले के वक्त उसके पिता भुट्टो हत्याकांड की एक सुनवाई के लिए सैन्य शहर रावलपिंडी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत जा रहे थे।
चौधरी जुल्फीकार और उनके अंगरक्षक फरमान अली को सरकार संचालित पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया। कुछ चिकित्सकों ने कहा कि चौधरी जुल्फीकार अली की तत्काल मौत हो गई, क्योंकि उनके चेहरे में कई गोलियां लगीं थीं।
बंदूकधारी खुलेआम गोलीबारी कर फरार हो गए। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अली के पुत्र निसार व अनाम सहकर्मियों के हवाले से टेलीविजन समाचार चैनलों ने कहा कि अभियोजक को कुछ समय से एक प्रतिबंधित चरमपंथी समूह से धमकियां मिल रही थीं। इसके बावजूद अली ने आतंकवाद से संबंधित हाई प्रोफाइल मामलों में अपनी पैरवी जारी रखी।