मेरठ : लगभग दो माह से रिक्त चल रही मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की कुर्सी को अब स्थायी उपाध्यक्ष मिल गए हैं। 1984 बैच के पीसीएस अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने मेरठ पहुंचकर जिलाधिकारी से कार्यभार ग्रहण किया। कैंप ऑफिसर पर डीएम ने उन्हें एमडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज दिया। तनवीर जफर अली के तबादले के बाद से एमडीए के उपाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। डीएम को इस विभाग के वीसी का अतिरिक्त प्रभार था।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शहर के विकास में विकास प्राधिकरण की अहम भूमिका होती है और विकास में जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि जनता का सहयोग लेकर मेरठ का गुणात्मक विकास करें।
मूल रूप से सोनभद्र निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह अब से पहले आगरा में सीडीओ और नगरायुक्त रह चुके हैं। लखनऊ व इलाहाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव की भूमिका निभा चुके हैं। कानपुर-लखनऊ में वे एडीएम सिटी भी रह चुके हैं।