राज्य

जनता के सहयोग से करेंगे शहर का विकास

गाजियाबाद, देखी गयी [ 14 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Saturday, May 11, 2013
पर प्रकाशित: 02:41:02 AM
टिप्पणी

मेरठ : लगभग दो माह से रिक्त चल रही मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की कुर्सी को अब स्थायी उपाध्यक्ष मिल गए हैं। 1984 बैच के पीसीएस अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने मेरठ पहुंचकर जिलाधिकारी से कार्यभार ग्रहण किया। कैंप ऑफिसर पर डीएम ने उन्हें एमडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज दिया। तनवीर जफर अली के तबादले के बाद से एमडीए के उपाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। डीएम को इस विभाग के वीसी का अतिरिक्त प्रभार था।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शहर के विकास में विकास प्राधिकरण की अहम भूमिका होती है और विकास में जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि जनता का सहयोग लेकर मेरठ का गुणात्मक विकास करें।

मूल रूप से सोनभद्र निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह अब से पहले आगरा में सीडीओ और नगरायुक्त रह चुके हैं। लखनऊ व इलाहाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव की भूमिका निभा चुके हैं। कानपुर-लखनऊ में वे एडीएम सिटी भी रह चुके हैं।

Courtesy : Jagran


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv



इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • लड़कियों के शिक्षित होने से ही समाज का उत..
  • बदलते दौर में गुरु-शिष्य के रिश्ते
  • गैस न मिलने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा..
  • महिला जिला अस्पताल में सट्टे का कारोबार
  • स्नातक कक्षाओं में आज से प्रवेश शुरू
  • दुल्हन की विदाई के बाद खूनखराबा
  • मानवता का पथ प्रशस्त करते हैं धर्मगुरु
  • हरियाण मार्का शराब के साथ दो गिरफ्तार
  • हिस्ट्रीशीटर कोतवाली थाने से फरार
  • 'सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी'
  • कैंट बोर्ड में खुलेआम घूमता है प्रतिबंधि..
  • हॉस्टल खाली कराया
  • सफाई देख बलवंत नगरवासियों ने ली राहत की ..
  • न्यायिक अधिकारी बनेंगे कम्प्यूटर के मास्..
  • एमडीए ने दिया मालिकाना हक


> >

1/4

अधिकतम देखे गए

जमीनी रंजिश में जमकर बहा खून

 
 



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा