मेरठ : देश में फटाफट क्रिकेट के खुमार के बीच खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव बढ़ा है। बुधवार को करीब आधा दर्जन क्रिकेटरों ने मेरठ पहुंचकर अपनी पसंद के बल्ले बनवाए। दोपहर बाद वह दिल्ली वापस चले गए। इस दौरान उन्होंने रायल चैलेंजर्स के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार के घर भी कुछ वक्त बिताया। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने मेरठ की क्रिकेट इंडस्ट्री को अद्भुत बताया।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी व आस्ट्रेलियाई आलराउंडर एंड्रयू बुधवार सुबह करीब नौ बजे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थिति प्रीमियर कंपनी पहुंचे। उन्होंने 20 बल्लों में से पांच का चयन किया। निदेशक क्षितिज अग्रवाल ने बताया कि बल्लों का औसत वजन करीब 1210 ग्राम रहा। करीब एक घंटे बाद वह नाश्ता करने प्रवीण कुमार के घर पहुंच गए।
तीन घंटे तक छांटा बल्ला
विक्टोरिया पार्क स्थित एसएफ कंपनी में सुबह 11 बजे पहुंचे विटोरी एवं मैकडोनाल्ड ने करीब तीन घंटे तक बल्लों का चयन किया। उन्होंने इस दौरान कंपनी में बल्लों एवं गेंद के निर्माण कार्य को काफी बारीकी से परखा। विटोरी ने आठ बल्ले लिए, जबकि एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दस बल्ले लिए। कंपनी मालिक अनिल सरीन ने बताया कि भारतीय पिचों पर गेंदों के नीची रहने की वजह से अमूमन भारी वजन के बल्ले पसंद किए जाते हैं। रायल चैलेंजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने छह एवं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सिमोंस ने पांच बल्ले लिए। दिल्ली पहुंचकर क्रिकेटरों ने मेल भेजकर कंपनियों को बधाई भी दी।
शोएब अख्तर सुपरफास्ट
पूर्व किवी क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने माना कि उन्होंने शोएब अख्तर जितना तूफानी गेंदबाज जिंदगी में नहीं देखी। भारतीय गेंदबाजों में श्रीनाथ को बेहद तेज माना। विटोरी ने कहा कि भारत में स्पिन विधा हमेशा प्रभावी रहेगी और हरभजन एवं अनिल कुंबले महान गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं। शेन वार्न को विश्व क्रिकेट का सबसे रहस्यात्मक गेंदबाज बताया। आइपीएल की जमकर तारीफ भी की।