मोदीपुरम : हाकिम के दरबार में पैरोकारी करने वाले मुलाजिम की हनक की एक बानगी देखिए। उसकी हनक के चलते दौराला पुलिस ने कानून को भी हाथ में ले लिया। ऐसा कारनामा दौराला पुलिस ने बुधवार को कर दिखाया। जिले के सबसे बड़े अफसर के कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी के बेटे को बाइज्जत छोड़ दिया, जबकि उसके साथ पकड़े गए दो युवकों को तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को दोपहर में पल्लवपुरम चौकी पुलिस ने फेज-दो के आर-94 मकान से तीन युवकों को हिरासत में लिया था। पकड़े गए युवकों में पल्लवपुरम फेज दो निवासी राघव चौधरी, ध्रुवविष व अभिनव थे। अभिनव बीए, ध्रुवविष बीटेक व राघव इंटर का छात्र है। राघव के पिता पुलिस के बड़े अफसर के कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। महकमे की बदनामी के चलते दौराला पुलिस ने राघव को बेकसूर बताते हुए छोड़ दिया, जबकि अभिनव व ध्रुवविष को तमंचा रखने के आरोप में बुधवार को जेल भेज दिया गया है। पल्लवपुरम चौकी इंचार्ज रणसिंह का कहना है कि जेल भेजे गए दोनों युवकों के पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए हैं। उन्होंने राघव को निर्दोष बताया है। उनका दावा है कि बीते तीन दिन से वह इन तीनों युवक व बाइक का पीछा कर रहे थे। कई बार उनकी पकड़ में आते-आते रह गए, लेकिन मंगलवार को धर लिए गए।