राज्य

अपनों पे करम गैरों पे सितम

गाजियाबाद, देखी गयी [ 7 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Thursday, May 09, 2013
पर प्रकाशित: 02:44:48 AM
टिप्पणी

मोदीपुरम : हाकिम के दरबार में पैरोकारी करने वाले मुलाजिम की हनक की एक बानगी देखिए। उसकी हनक के चलते दौराला पुलिस ने कानून को भी हाथ में ले लिया। ऐसा कारनामा दौराला पुलिस ने बुधवार को कर दिखाया। जिले के सबसे बड़े अफसर के कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी के बेटे को बाइज्जत छोड़ दिया, जबकि उसके साथ पकड़े गए दो युवकों को तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया।

मंगलवार को दोपहर में पल्लवपुरम चौकी पुलिस ने फेज-दो के आर-94 मकान से तीन युवकों को हिरासत में लिया था। पकड़े गए युवकों में पल्लवपुरम फेज दो निवासी राघव चौधरी, ध्रुवविष व अभिनव थे। अभिनव बीए, ध्रुवविष बीटेक व राघव इंटर का छात्र है। राघव के पिता पुलिस के बड़े अफसर के कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। महकमे की बदनामी के चलते दौराला पुलिस ने राघव को बेकसूर बताते हुए छोड़ दिया, जबकि अभिनव व ध्रुवविष को तमंचा रखने के आरोप में बुधवार को जेल भेज दिया गया है। पल्लवपुरम चौकी इंचार्ज रणसिंह का कहना है कि जेल भेजे गए दोनों युवकों के पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए हैं। उन्होंने राघव को निर्दोष बताया है। उनका दावा है कि बीते तीन दिन से वह इन तीनों युवक व बाइक का पीछा कर रहे थे। कई बार उनकी पकड़ में आते-आते रह गए, लेकिन मंगलवार को धर लिए गए।

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या




 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • धंधा और धृतराष्ट्र
  • कमेले पर प्रशासन-संचालक आमने-सामने
  • ठेका न ठेकेदार फिर भी चप्पे-चप्पे पर होर..
  • ऐसी गरमी और बिजली की बेरहमी
  • सेना ने दी और 15 दिन की मोहलत
  • मेरठ के मामले में मुख्यमंत्री से होगी बा..
  • दिल्ली हाइवे से दरोगा की गाड़ी चोरी
  • दुकान के सामने शराब पीने के विरोध पर लाठ..
  • मेरठ कालेज बनाएगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट..
  • कौन बना देता है तिल का ताड़
  • मनचले बाप-बेटे को बनाया मुर्गा
  • अफसर बेखबर: रेलवे रोड चौराहे पर हो रही '..
  • चित्रों में मां की महिमा बताई
  • बस ने मां-बेटे को टक्कर मारी, भीड़ ने चाल..
  • सरकारी वकील पर जानलेवा हमला


संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा