मेरठ : नौचंदी पटेल मंडप में बुधवार रात ऑल इंडिया महिला मुशायरा व कवयित्री सम्मेलन का आयोजन हुआ। शायरों व कवियों ने एक के बाद एक कलाम पेश कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शहिद मंजूर, सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष इसरार सैफी, एसपी देहात एमएम बेग, रेखा गुप्ता, शाहीन परवीन, नरेंद्र राष्ट्रवादी, दीपक शर्मा आदि ने शमां रोशन कर किया। डा. ममता वाष्र्णेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। खुशबू शर्मा ने उर्दू जुबान से सभी का दिल जीत लिया। रफत जमाल व हाथरस से आई शायर रूबी खां ने मदहोश करने वाली एक गजल पेश की। हापुड़ से आई कवयित्री रश्मि शर्मा ने सुनाया..तलवार यू हीं नफरत को काटती है, मैं दिलों की खाइयों को काटती हूं, रोशनी होकर रहेगी, इस जहां में, मैं रेश्मी हूं अंधेरा छांटना जानती हूं। अगर जुल्फें लहरा दूं तो कत्लेआम हो जाए.। कविता सूर्यवंशी, उजमा परवीन, ममता वाष्र्णेय, नाजिया शहरी आदि ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए।
10 बॉडी बिल्डरों ने मनवाया लोहा
पटेल मंडप में बॉडी-बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें महानगर के विभिन्न जिम, व्यायामशालाओं से आये 85 युवकों ने भाग लिया। 10 बॉडी बिल्डरों को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन नीलकंठ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन दिनेश चंद शर्मा, कुश्ती कोच जबर सिंह, विनोद शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।