मेरठ : ब्रह्मपुरी पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा लगाते छह लोगों को पकड़ा है। उनके पास से एलसीडी, छह मोबाइल व 28 हजार रुपये बरामद किए हैं। सट्टे का मास्टर माइंट भाग गया, जबकि उसके भाई को दबोच लिया गया।
एसओ ब्रह्मपुरी सुरेंद्रनाथ ने बताया कि मंगलवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स व मुंबई इंडियंस के बीच आइपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की जानकारी पर खत्ता रोड स्थित अंजुम पैलेस की एक दुकान पर छापा मारा गया। मौके से छह लोग पकड़े गए। पीछे के कमरे की तलाशी के दौरान 28 हजार रुपये, एक एलसीडी व छह मोबाइल बरामद हुए। सट्टे का मास्टर माइंड भाग गया, जबकि उसके भाई को दबोच लिया गया। पकड़े गए सट्टेबाज मदीना मस्जिद निवासी महबूब, पूर्व फैयाज अली निवासी रहीस, महताब सिनेमा-केसरगंज निवासी जावेद, तारापुरी निवासी जमील, भूसा मंडी निवासी खुशामुद्दीन और श्यामनगर निवासी नफीस हैं। एसओ ने बताया कि सट्टा सलीम संचालित कर रहा था। वह दो सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर दुकान लेता था और भाई रहीस की देखरेख में सट्टा लगवाता था।