मेरठ : विवाह बंधन में बंधा प्रेमी जोड़ा सुरक्षा के लिए दर-दर भटक रहा है। हाईकोर्ट से सुरक्षा प्रदान करने का आदेश लिए यह जोड़ा बुधवार सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंचा।
सरधना निवासी नरेंद्र कुमार ने औरंगनगर राधना की प्रीती पुत्री संतकुमार से बीते 16 अप्रैल को आर्य समाज कृष्णनगर, इलाहाबाद में हिन्दू रीति से शादी कर ली थी। प्रीती के दो चाचा उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रीती ने बताया कि उसके घरवालों ने पति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी करा रखा है, जबकि वह बालिग है और अपनी मर्जी से नरेंद्र के साथ है। दिल्ली की फैक्ट्री में काम करने वाले नरेंद्र ने बताया कि वह प्रीती के परिजनों के डर से छिप कर रह रहा है। एसएसपी कार्यालय से दोनों को सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया है।