मेरठ : नूरनगर मार्ग पर बुधवार रात सड़क किनारे खड़ी कार में आग लग गई। दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कार पर किसी पार्टी का झंडा लगा है। हालांकि कार मालिक का पता नहीं चल सका है।
बुधवार रात दिल्ली रोड से नूर नगर जाने वाले मार्ग पर एक वैगनआर कार आग की लपटों से घिरी मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई। कार के पास या अंदर कोई नहीं मिला। कार किसकी है और यहां कौन छोड़कर गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। एसओ का कहना है कि कार पर किसी पार्टी का झंडा लगा था। कार का नंबर यूपी 8 आर 5500 बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद कार को यहां लाकर आग लगा लगा दिया गया है।