समाचार

बंगाल में चिट फंड कंपनी के मालिक की संदिग्ध मौत

देश, देखी गयी [ 6 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Monday, May 06, 2013
पर प्रकाशित: 22:22:30 PM
टिप्पणी

हुगली [नव संवाददाता]। बंगाल में हैलो इंडिया के नाम से छोटी जमा योजना चलाने वाली कंपनी के मालिक जयंत सरकार [48] की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि निवेशकों ने जयंत की हत्या की है। एक अन्य मामले में घर पर हो रहे निवेशकों के हमले एवं जूतों से सरेआम पिटाई से दुखी एक चिट फंड कंपनी के एजेंट के पिता ने खुदकुशी कर ली है।

जयंत हुगली जिले के चुंचुड़ा के रहने वाले थे। उनकी कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता के मानिकतला में था। पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से निवेशक उनसे अपने पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे। रविवार रात जयंत ने अपने घर में निवेशकों के साथ बैठक की थी। इसके बाद सुबह घर में फंदे से लटकता जयंत का शव बरामद किया गया। उनके दोनों हाथ बंधे हुए थे। उनकी पत्नी पापिया सरकार का आरोप है कि निवेशकों ने ही जयंत की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

उधर उत्तर 24 परगना जिले के जगदीश रॉय [61] का शव उनके ही कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। जिले के सोदपुर स्थित नाटागढ़ के ऋषि बंकिमगढ़ के निवासी जगदीश का एजेंट बेटा भूमिगत है, जिसे लेकर निवेशक उनके घर पर हमला कर रहे थे और गत दिवस सरेआम जगदीश की जूतों से पिटाई की थी। अपमान सहन न कर पाने पर उन्होंने खुदकुशी कर ली। जगदीश का बड़ा बेटा विधान एनेक्स नामक चिट फंड कंपनी का एजेंट था। उसके मुहल्ले व आसपास के लोगों ने लगभग एक करोड़ रुपया कंपनी में निवेश किया था। सारधा कांड के प्रकाश में आते ही निवेशक विधान से अपनी जमा राशि वापस मांगने लगे। निवेशकों ने 30 अप्रैल को उसके घर पर हमलाकर तोड़फोड़ की। विधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद से विधान भूमिगत है। गत दिनों घर पर निवेशकों के हमले के चलते विधान की मां को दिल का दौरा पड़ गया और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति