2:09- वंसल को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं, विपक्ष को आदत है इस्तीफा मागने की: कांग्रेस
1:55- रेल मंत्री पवन बंसल ने की इस्तीफे की पेशकश। कांग्रेस कोर कमिटी की आज शाम बैठक
नई दिल्ली।। सियासी मोर्चे पर चौतरफा घिरी यूपीए सरकार की मुश्किलें इस बार रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे ने बढ़ा दी हैं। सीबीआई ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे में प्रमोशन दिलाने के नाम पर रेलवे बोर्ड के मेंबर से 90 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यूपीए सरकार के ससक्त रेल मंत्री पवन बंसल ने इस घूस कांड में विपक्षी पार्टीयों को करारा जबाव देते हुए कहा है कि सरकार चाहती है कि भ्रष्टाचार की जड़ो को काट कर फेक दिया जाए। इस घूसकांड की जानकारी उन्हें नहीं थी। इस घूसकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं। वो चाहेंगे कि इस घूसकांड में जांच पूरे स्तर पर हो।
सियासी मोर्चे पर चौतरफा घिरी यूपीए सरकार ने कांग्रेस कोर गुप्र की बैठक शाम 5 बजे बुलाई है ।
लेकिन विपक्षी पार्टियां रेल मंत्री के साथ-साथ पीएम से भी इस्तीफा मांग रही हैं। खबर है कि इस मामले में सीबीआई रेल मंत्री पवन बंसल से पूछताछ भी कर सकती है।