समाचार

स्टेटस में बदलाव जो कराए गए

देश, देखी गयी [ 7 ] , रेटिंग :
     
, Star Live 24
Tuesday, May 07, 2013
पर प्रकाशित: 09:48:00 AM
टिप्पणी

नई दिल्ली। सीबीआइ ने लिखा था कि कोयला खदान आवंटन के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी ने कोई भी ऐसा चार्ट नहीं बनाया था, जिसमें कंपनियों की क्षमता और आवंटन के आधार का कोई भी ब्योरा हो। कानून मंत्री ने जांच रिपोर्ट से ये बात हटवा दी। (विपक्ष के मुताबिक इससे साफ है कि स्क्रीनिंग कमेटी ने आवंटन से पहले कोई आकलन ही नहीं किया था। लिहाजा इसे हटवा दिया गया।)

सीबीआइ ने प्रगति रिपोर्ट में जांच का जो दायरा बनाया था, उसमें भी कानून मंत्री ने फेरबदल कराए। सीबीआइ ने सवाल उठाया था कि खदानों का आवंटन उस वक्त क्यों हुआ, जब सरकार आवंटन के तरीकों को बदलने के बारे सोच रही थी। इसमें भी कानून मंत्री के कहने पर बदलाव किए गए। (भाजपा ने याद दिलाया 2004 में पेश संशोधन को सरकार ने आठ साल लटकाए रखा और उसी बीच गलत ढंग से आवंटन किया था। यही खामी कैग रिपोर्ट में भी बताई गई थी।) सीबीआइ ने अपनी प्रगति रिपोर्ट में लिखा था कि कंपनियों को आवंटन के लिए कोई दिशा-निर्देश मापदंड या आधार नहीं था। यह बदलाव पीएमओ के संयुक्त सचिव के कहने पर हुआ था। (भाजपा के अनुसार यह अहम बिंदु है, जिसे हटवा दिया गया। दरअसल इसी की आड़ में कोयला मंत्रालय और पीएमओ ने कोयला ब्लॉक में मनमानी की। )सीबीआइ ने लिखा था कि कोयला खदान आवंटन के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी ने कोई भी ऐसा चार्ट नहीं बनाया था, जिसमें कंपनियों की क्षमता और आवंटन के आधार का कोई भी ब्योरा हो।

कानून मंत्री ने जांच रिपोर्ट से ये बात हटवा दी। (विपक्ष के मुताबिक इससे साफ है कि स्क्रीनिंग कमेटी ने आवंटन से पहले कोई आकलन ही नहीं किया था। लिहाजा इसे हटवा दिया गया।) सीबीआइ ने प्रगति रिपोर्ट में जांच का जो दायरा बनाया था, उसमें भी कानून मंत्री ने फेरबदल कराए। सीबीआइ ने सवाल उठाया था कि खदानों का आवंटन उस वक्त क्यों हुआ, जब सरकार आवंटन के तरीकों को बदलने के बारे सोच रही थी। इसमें भी कानून मंत्री के कहने पर बदलाव किए गए। (भाजपा ने याद दिलाया 2004 में पेश संशोधन को सरकार ने आठ साल लटकाए रखा और उसी बीच गलत ढंग से आवंटन किया था। यही खामी कैग रिपोर्ट में भी बताई गई थी।) सीबीआइ ने अपनी प्रगति रिपोर्ट में लिखा था कि कंपनियों को आवंटन के लिए कोई दिशा-निर्देश मापदंड या आधार नहीं था। यह बदलाव पीएमओ के संयुक्त सचिव के कहने पर हुआ था। (भाजपा के अनुसार यह अहम बिंदु है, जिसे हटवा दिया गया। दरअसल इसी की आड़ में कोयला मंत्रालय और पीएमओ ने कोयला ब्लॉक में मनमानी की। )

Courtesy : Jagran

अन्य वीडियो





 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv
इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • तामिलनाडु: 12वीं का रिजल्ट
  • यूपी: स्मारक घोटाले की जांच पूरी, कई नपे..
  • जवान ने की हैवानियत की हदें पार, पहले पी..
  • 'एसआइटी का गठन कर कोर्ट की निगरानी में ह..
  • मेट्रो के प्रमुख स्टेशन बनेंगे खूबसूरत
  • 'मोदी खुद के बनाए हुए हीरो, जनता ने बना ..
  • सियासत के समीकरण
  • कौन बनेगा मुख्यमंत्री
  • सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सरकार और सीबीआइ क..
  • दोनों किडनियां फेल होने से पाक कैदी सनाउ..
  • यूपी: पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जल्द..
  • कर्नाटक की सत्ता हाथ में आई, अब पवन और अ..
  • भारतीय विदेश मंत्री का आज से चीन दौरा, उ..
  • रेल घूसकांड: चार आरोपियों की पेशी आज
  • यूपी: कई आला अफसरों के खिलाफ गिरफ्तारी व..


संबंधित खोज
  • दुनिया
  • देश
  • राजनीति