भिखीविंड।। पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बर्बर हमले में मारे गए सरबजीत सिंह शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पंजाब के भिखीविंड में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सरबजीत को अंतिम विदाई की गई। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर के अलावा बड़ी संख्या में वीवीआईपी मौजूद थे। भिखीविंड और आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। भिखीविंड में गम और गुस्से का माहौल था। सरबजीत की बहन दलबीर ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनको मुखाग्नि दने में पंजाब के उप मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मदद की। उस वक्त वहां मौजूद सबकी आंखें नम हो गईं।
सरबजीत की विदाई की तैयारी शुरू, राजनीतिक लीडर सरबजीत के घर पहुंच रहे है।
लाहौर की कोट लखपत जेल में खूंखार हमलावरों का शिकार हुए सरबजीत सिंह की मौत सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से हुई है। भारत में उनके शव के पोस्टमॉर्टम से यह भी पता चला है कि उनकी बॉडी में किडनी और दिल नहीं थे। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य तौर पर पोस्टमॉर्टम के वक्त किडनी और दिल निकाल लिए जाते हैं, इसलिए हो सकता है कि पाकिस्तान में पोस्टमॉर्टम करते वक्त दोनों अंग निकाल लिया गया हो।
इस बीच खबर है कि सरबजीत सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर दो बजे उनके पैतृक गांव तरनतारन के भिखीविंड में राजकीय सम्मान के साथ होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सरबजीत सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ ही उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पंजाब सरकार के कई मंत्री के अलावा केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर भी सरबजीत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी। सरबजीत के अंतिम दर्शन के लिए भिखीविंड में काफी लोग पहुंच रहे हैं।
लाहौर से सरबजीत का शव लाए जाने के बाद गुरुवार रात पट्टी के सिविल अस्पताल में पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने उनका दोबारा पोस्टमॉर्टम किया, जिसकी रिपोर्ट आज आएगी। पोस्टमार्टम से पहले जब सरबजीत का शव ताबूत से निकाला गया तो उनके मुंह से खून बहने के निशान थे। पोस्टमॉर्टम के दौरान सरबजीत के सिर के छह एक्सरे लिए गए, जिनमें सिर की हड्डियां कई जगहों पर टूटी मिलीं। दिमाग में जमे खून के थक्के भी साफ दिखे।
सरबजीत सिंह का पोस्ट-मार्टम पूरा हो चुका है पाकिस्तान ने लाहौर में सरबजीत का शव भारत को सौंप दिया है। उनके पार्थिव शरीर को आज एयर इंडिया विमान से भारत लाया जाएगा। जिसके बाद कल शुक्रवार को सरबजीत सिंह पैतृक गांव भिखीविंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सरबजीत सिंह पैतृक गांव भिखीविंड में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने सभी दुकानों को बंद कर दिया है। लोगों का सरबजीत के घर पर जमावड़ा शुरू हो गया है।
राजनीतिक दलों ने सरबजीत की इस मौत पर आज संसद में हंगामा खड़ा कर पकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। सरबजीत के परिवार से मिलने जब राहुल गांधी पहुंचे तो सरबजीत की बहन दलबीर कौर उनसे लिपटकर रो पड़ीं।
सौ.नभट