इलाहाबाद [नव संवाददाता]। हैदराबाद से चोरी हुआ करोड़ों रुपये का सोना आखिरकार इलाहाबाद के निकट मेजा के पकरी सेवार गांव से बरामद हुआ। आंध्र प्रदेश पुलिस ने स्थानीय एसटीएफ के सहयोग से आपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति को आंध्र प्रदेश अपने साथ ले गई।
जनवार [कठौली] गांव निवासी मिथलेश कुमार पुत्र भागीरथी हैदराबाद स्थित एक सोने के आभूषण बनाने वाली कंपनी की ओर से दुकानों में आभूषण सप्लाई करता है। एक माह पहले वह करोड़ों रुपये के आभूषण लेकर दुकानों पर पहुंचाने के लिए निकला और शाम को कंपनी मालिक को फोन किया कि बदमाशों ने चाकू की नोक पर आभूषण भरा बैग छीन लिया है। इसके बाद से वह गायब हो गया। कंपनी मालिक ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार शाम को अचानक उसका मोबाइल खुला तो कंपनी मालिक ने उससे बात की। मालिक को पता चला कि मिथलेश इलाहाबाद में है। कंपनी मालिक पुलिस के साथ रात में ही वायुयान से इलाहाबाद पहुंचा और मिथिलेश को उसके गांव से पकड़ लिया गया। करोड़ों रुपये का सोना भी बरामद हो गया।