कुल्लू [नव संवाददाता]। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू व मंडी जिले की सीमा पर स्थित झीड़ी नामक स्थान पर बुधवार को दिन के साढ़े तीन बजे एक निजी बस व्यास नदी में गिर गई, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई। 17 घायलों को कुल्लू व मंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हताहतों में महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक है। अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
45 लोगों के बैठने की क्षमता वाली इस बस में 60 लोग सवार थे। बस आनी से कुल्लू आ रही थी, तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। नदी में गिरी बस से लोगों को निकालने के लिए एसएसबी, होमगार्ड सहित आइटीबीपी के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और घायलों को पानी से बाहर निकाला।
बस की छत पर बैठे कई यात्रियों के नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। देर शाम तक नदी में लोगों की तलाश की जा रही थी। प्रशासन की ओर से घायलों को फौरी राहत के तौर पर पांच हजार व मृतकों के परिजनों को 15 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है।